Advertisements

कोचस (रोहतास) बुधवार के दिन सुबह में आदमी से भरे बोलेरो और सामने से आ रही ट्रक के ओवरटेक के चलते बोलेरो नाले में जा गिरी। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आसपास मे मौजूद लोगो ने बताया कि गलती ट्रक वाले की ही थी और जब ट्रक ड्राइवर ने देखा बोलेरो नाले में गिरी तो वह ट्रक तेज रफ्तार में दौड़ाते हुए भाग निकला। कोचस बाजार मे मौजूद लोगो ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। वहां पर मौजूद लोगो ने बताया दो व्यक्तियों को पैर तथा हाथ में चोटे आई है। सभी का इलाज करा कर घर वापस भेज दिया गया है। उन लोगों ने यह भी कहा अगर बोलेरो नाले में नहीं गिरता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।

Advertisements

You may have missed