सुनीता नागेंद्र सेवा संस्थान कदमा जमशेदपुर ने लगाया फ्री हेल्थ चेकअप l

Advertisements

जमशेदपुर :- जमशेदपुर जिले के ग्राम प्रखंड के पंचायत भवन गोटा में सुनीता नागेंद्र सेवा संस्थान कदमा जमशेदपुर की ओर ‘से निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया निशुल्क जांच शिविर में नारायण विद्यालय की ओर से ब्रह्मानंद स्पेशलिटी अस्पताल की टीम द्वारा दुर्गा अग्रवाल के नेतृत्व में पूर्ण सहयोग दिया चिकित्सा शिविर में ईसीजी ब्लड शुगर ब्लड ऑक्सीजन ब्लड प्रेशर एवं अन्य जांच की गई शिविर में वैक्सीनेशन की भी व्यवस्था की गई थी शिविर में डॉ मुकेश कुमार वरीय चिकित्सक ब्रह्मानंद अस्पताल एवं डॉ राजीव कुमार दास ने लगभग ढाई सौ मरीजों का उपचार किया एवं निशुल्क दवा का वितरण किया गया सुनीता नागेंद्र सेवा संस्थान कदमा जमशेदपुर की ओर से फ्री हेल्थ चेक अप कैंप लगाकर गीता करते हुए सहयोग किया गयाl संस्था की ओर से अंकित सत्यम सुप्रिया राकेश कुमार अनु सिंह संजीव कुमार की सक्रिय सहभागिता और भूमिका रही ब्रह्मानंद अस्पताल की तरफ से दुर्गा अग्रवाल एवं उसकी टीम मानस जी की सक्रिय भूमिका रही कार्यक्रम का आयोजन श्री महावीर महतो ने किया एवं पंचायत के मुखिया श्री हरिप्रसाद उपस्थित रहे सुनीता नागेंद्र संत सेवा संस्थान गरीबों आदिवासियों महिला असहाय एवं श्रमिकों की सहायता पहुंचाने वाली एक अग्रणी संस्था है जो लगता है सभी क्षेत्रों में कार्यरत हैl संस्था के पदाधिकारी अंकित सत्यम सुप्रिया राकेश कुमार एवं संजीव कुमार ने बताया कि संस्था का अक्टूबर 2021 के माह में भी एक वृहद चिकित्सा शिविर लगाने की कार्यक्रम की तैयारी चल रही है

Advertisements

You may have missed