अर्धनिर्मित मॉल परिसर में मिला शुक्रवार से लापता सुलतान का शव, मौके पर उतरी वज्र वाहन

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत वोल्टास हाउस के पास टाटा स्टील यूआईएसएल के अर्धनिर्मित मॉल से जुगसलाई बलदेव बस्ती निवासी सुलतान का शव बरामद कर लिया गया है. मॉल के दूसरे तल्ले से उसका शव बरामद किया है. इधर सूचना पाकर बिष्टुपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. इधर पुलिस ने मौके पर दो वज्र वाहन को भी उतार दिया है ताकि भीड़ होने पर उसे तीतर बितर किया जा सके. इधर पुलिस ने इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार किया है. बता दे कि सुलतान खान बीते शुक्रवार से लापता था. शनिवार को परिजन उसे खोजते हुए मॉल परिसर में गए थे जहां से सुलतान का कपड़ा और जूता पाया गया था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मौके पर धरना प्रदर्शन भी किया था पर एसआरटी ने पथराव और लाठी चार्ज कर भीड़ को तितर बितर कर दिया था. अब शव मिलने से यह साफ है कि सुलतान की हत्या मॉल परिसर में ही की गई थी. हत्या किसने की यह जांच का विषय है.

Advertisements
Advertisements

See also  समर इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए सोना देवी विश्वविद्यालय के सात छात्र छात्राओं का चयन

Thanks for your Feedback!

You may have missed