लॉकडाउन को पालन कराने को लेकर अनुमंडलीय प्रशासन एवं काराकाट- राजपुर पुलिस – प्रशासन उतरे सड़कों पर , बेवजह सड़कों पर घूम रहे युवाओं को अधिकारियों ने कराया उठक – बैठक ,  अधिकारियों ने काटा पच्चीस हजार 950 रुपए का चालान

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज / रोहतास ( राजू रंजन दुबे ) :-  मंगलवार को बिक्रमगंज- डिहरी मुख्य मार्ग पर बुढ़वल के श्रीत्रिदंडी मुख्य द्वार के पास लॉकडाउन को पालन कराने को लेकर बिक्रमगंज एसडीएम विजयंत , एसडीपीओ राज कुमार , काराकाट सीओ रवि राज , थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद अपने दलबल के साथ सख्ती के साथ सड़कों पर उतर गए । जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि वरीय अधिकारियों के दिशा – निर्देशानुसार उनके नेतृत्व में स्थानीय पुलिस – प्रशासन भी सख्ती के साथ लॉक डाउन को पालन कराते हुए दो पहिया एवं चार पहिया वाहन एवं मास्क को लेकर सघन जांच अभियान चलाया गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन जांच के क्रम में पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस बल के जवानों के द्वारा दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का सघन रूप से तलाशी ली गई । जांचोपरांत पुलिस अधिकारी एवं जवानों के द्वारा हेलमेट , सीट बेल्ट , प्रदूषण जांच सहित संबंधित वाहनों के कागजातों की जांच की गई । जांच के क्रम में वाहनों से संबंधित सही कागजात नही पाए जाने पर अधिकारियों द्वारा सभी वाहनों से कुल 21 हजार रुपए एवं सड़को पर बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों से 1250 रुपए आर्थिक दंड वसूल किए । तो वहीं दूसरी ओर राजपुर पुलिस-प्रशासन ने भी वरीय अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर सीओ राघवेंद्र दयाल एवं थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल के जवानों के द्वारा वाहन जांच एवं मास्क जांच अभियान राजपुर चौक सहित थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जांच अभियान चलाकर वाहनों से तीन हजार रुपए एवं मास्क फाइन से सात सौ रुपए वसूल किए गए । अधिकारियों ने सभी लोगों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगले बार से बिना वजह के एवं बिना मास्क के सड़को पर घूमते हुए दुबारा पकड़े गए तो कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी । साथ ही साथ बिना काम के सड़को पर घूम रहे युवाओं को अधिकारियों ने उठक – बैठक कराकर चेतावनी देते हुए छोड़ दिया । मौके पर काराकाट थाना के एसआई बीरेंद्र सिंह ,एएसआई अनिल प्रसाद ,पुलिस अधिकारी सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed