सिग्नल पार करने में सजा का काला कानून बंद करो: पारस
जमशेदपुर। रेलवे में सिग्नल पार करने पर सजा के प्रावधान को खत्म करने की मांग पर आंदोलन शुरू है। इससे काला कानून बताकर लोको पायलट टाटानगर व चक्रधरपुर मंडल समेत देशभर में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन नेता पारस कुमार के नेतृत्व में लोको पायलट ने टाटानगर लॉबी पर प्रदर्शन कर नारेबाजी भी किया। पारस कुमार ने बताया कि सजा के प्रावधान को बंद करने, पुराना पेंशन स्कीम लागू करने, रनिंग-सेफ्टी कैटेगरी में रिक्तियों को भरने , इंजन में एसी और टूल बॉक्स लगाने समेत अन्य मांगों पर आंदोलन जारी रहेगा। इससे लोको पायलट का हस्ताक्षर अभियान शुरू है। 24 अप्रैल को मंडल व देशभर के सभी लोको शेड में मुंडी गरम प्रदर्शन की तैयारी है।