जलभरी के साथ श्री विष्णु महायज्ञ प्रारंभ,बिक्रमगंज में जलभरी में शामिल महात्मा एवं श्रद्धालु

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- मौनी बाबा कुटीर में श्री श्री 1008 श्री गिरवा लाल दास जी महाराज के सानिध्य में और आचार्य उग्रसेन उपाध्याय के द्वारा श्री विष्णु महायज्ञ जलभरी के साथ प्रारंभ हुआ । काफी  संख्या में महिला-पुरूष श्रद्धालु जलभरी में शामिल हुए । यज्ञ की पूर्णाहुति 15 मार्च 2021 को  होगा।  श्री श्री 1008 श्री गिरवर लाल दास जी महाराज ने कहा कि यज्ञ में शामिल होने और महात्मा के दर्शन मात्र से जन्मो – जन्म का पाप कट जाता है । जलयात्रा में श्री राधे राधे, श्री मौनी  बाबा की जय, श्री जमुना दास जी महाराज जी की जय, श्री लाल बाबा जी की जय  के  उद्घोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। जलयात्रा में प्रो. बलराम मिश्रा, आचार्य उग्रसेन उपाध्याय (विद्यार्थी जी) यजमान विजय सिंह, शंभू सिंह,  ईश्वर प्रसाद राय,   ध्रुव सिंह,   रघुवंश सिंह,  अरविंद सिंह, राजेश्वर राज,  विमल शंकर पांडेय, प्राचार्य अमरेंद्र मिश्रा सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

Advertisements
Advertisements
See also  बिहार की जमीन पर राहत की बौछार: स्वघोषणा पत्र जमा करने की समय सीमा बढ़ी, अब 15 अप्रैल तक मिलेगा मौका...

You may have missed