हर्षोउल्लास से शान्ति पूर्वक सम्पन हूआ श्रीकृष्णजन्माष्ठमी

Advertisements
Advertisements

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):- दावथ प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया गया। वही त्योहार को लेकर पूरी रात दावथ प्रशासन को गस्ती करते हुए देखा गया। जन्माष्टमी के अवसर पर लोगों ने उपवास कर अर्ध रात्रि को वैदिक मंत्रों से भगवान के श्री कृष्ण को पूजा पाठ किया।दावथ पंच मंदिर ,बभनौल ठाकुर बाड़ी ,दावथ, उसरी राघो डीहरा, आदि गांवो मे भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। मंदिरों व घरों में डोल रखकर आकर्षक सजावट भी किया गया।भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर रामचरितमानस के पाठ, ढोलक,झाल, मंजीरा पर भजन कीर्तन के साथ साथ पारम्परिक सोहर गीत भी गायन किया गया।वही प्रसिद्ध माँ आसावरी मंदिर दावथ के प्रांगण में मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस अवसर पर समाजसेवी विकास पटेल, धनंजय सिंह,जदयू नेत्री मालती मौर्या, पूर्व प्रमुख गुडिया चौबे,सहित कई लोग शामिल हुए। जन्माष्टमी मनाने वाले स्थलों पर काफी भीड़ रही । वही राघो डीहरा राधा कृष्ण मंदिर में पूरी रात हरिकीर्तन का आयोजन किया गया। पंचायत चुनाव मे आने वाले प्रत्याशी देर रात तक उत्सव स्थल पर जमे रहे।

Advertisements
Advertisements
See also  Pushpa 2 Trailer : पटना के गांधी मैदान में 'पुष्पा 2' का जोरदार ट्रेलर रिलीज, हजारों फैन्स का उमड़ा उत्साह

You may have missed