कोविड से बचाव हेतु विशेष टीकाकरण अभियान आज,प्रखंड मे विशेष टीकाकरण हेतु बनाए गये हैं 9 केंद्र

Advertisements

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-राज्य स्तरीय कोविड 19 के वैक्सिनेशन हेतु आज बुधवार को विशेष अभियान चलाया जा रहा है।इसके तहत पुरे प्रखंड मे नौ वैक्सिनेशन केंद्र बनाए गये हैं।जिसमे सेमरी पंचायत अंतर्गत संकल्प जीविका महिला संकुल मलियाबाग टीवीएस शो रुम के समीप वैक्सिनेशन केंद्र बनाया गया है।जबकि कोआथ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,खैरहीं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दावथ प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय,डेढ़गांव मध्य विद्यालय ,जमसोना पंचायत मे उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंकोढ़ा,उसरी मे आंगनबाड़ी केंद्र,बभनौल उपस्वास्थ्य केंद्र व सीएचसी दावथ को विश्वास ष टीकाकरण अभियान के तहत वैक्सिनेशन सेंटर बनाया गया है।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सौरभ प्रकाश ने बताया कि जिला के आदेश पर बुधवार को प्रखंड के कुल नौ वैक्सिनेशन केंद्रो पर लोगों को कोरोना वैक्सिन दिया जाएगा।सभी जनप्रतिनिधि व समाजिक कार्यकर्ताओं से अपील है कि सभी लोग अपने अपने क्षेत्र की आम जनता को वैक्सिन लेने हेतु केंद्र पर आने के लिए प्रेरित करें।ताकि जिला व प्रखंड के लक्ष्य को पुरा किया जा सके।वैक्सिन बहुत जरुरी हैं।वैक्सिन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है।

Advertisements

You may have missed