एस पी ने किया दावथ थाने का निरीक्षण

Advertisements
Advertisements

दावथ (एस एन बी):- रोहतास एसपी आशीष भारती ने सोमवार को दावथ थाने का निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में उन्होंने थाने के आवश्यक संचिकाओं का अवलोकन किया। एसपी ने बताया कि आज दावथ थाने का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से लम्बित पड़े विभिन्न कांडों की समीक्षा के साथ ही इसके शीघ्र निष्पादन का निर्देश एसएचओ अतवेंदर कुमार सिंह को दिया गया।यहाँ कई कांडों में गिरफ्तारी बाकी है, जल्द गिरफ्तारी करने, वहीं पूर्ण शराबबंदी को लेकर , शराब माफियाओं व पर कड़ी करवाई करने, विभिन्न कांडों में फरार चल रहे राज्य या अन्य जगहों पर हो उनके विरुद्ध करवाई करने का निर्देश दिया गया।थाने में जो संचिका है उसका अवलोकन किया गया बेहतर संधारण करने व आने वाले विशेष पर्व होली को लेकर विशेष सतकर्ता बरतने की बात कही ,साथ ही यहाँ की बाकी स्थिति ठीक है, परन्तु और सुधार करने की आवश्यता है। वहीं हाल के दिनों में हथड़िहा गाँव मे चोरी की घटना हुआ था उसको लेकर विशेष कार्रवाई करने व चोरों की गिरफ्तारी जल्द करने की बात कही और अंत मे कहा कि मै मीडिया के माध्यम से होली की शुभकामनाएं सभी को देता हूँ और शांतिपूर्ण व आपसी भाईचारे के साथ होली त्यौहार मनाने की अपील करता हूं।

Advertisements
Advertisements
See also  बिहार की जमीन पर राहत की बौछार: स्वघोषणा पत्र जमा करने की समय सीमा बढ़ी, अब 15 अप्रैल तक मिलेगा मौका...

You may have missed