मीटर रीडर के निधन पर की गई दुःख प्रकट

Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):-  विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज अंतर्गत फ्लुएंटग्रिड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के अधीन कार्यरत मीटर रीडर चंद्रभूषण मिश्रा उर्फ रिंकू मिश्रा का आकस्मिक निधन होने के पश्चात विद्युत विभाग बिक्रमगंज के कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों द्वारा उनके परिजन से मिलकर सांत्वना दी गई । विद्युत विभाग बिक्रमगंज द्वारा उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी में 52 हजार रुपये सहयोग राशि के रूप में उपलब्ध कराई गई । दिवंगत मिश्रा जी के परिजन से मिलने आई.टी. मैनेजर चंदन कुमार उनके साथ कनीय विद्युत अभियंता बिक्रमगंज अमित कुमार , कार्यपालक सहायक मो.आदिल खान तथा क्षेत्रीय प्रबंधक आनंद प्रकाश सुपरवाइजर दुर्गामनी सिंह गए थे । बताते चले कि चंद्रभूषण मिश्रा पंचायत मोहनी एवं शिवपुर में मीटर रीडिंग तथा राजस्व संग्रहण का कार्य करते थे। सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज संतन कुमार कौशल के द्वारा भी मिश्रा के निधन पर दुःख प्रकट की गई ।

Advertisements

You may have missed