सोना देवी विश्वविद्यालय के छात्र देवऋषि कश्यप गणतंत्र दिवस आरडीसी कैंप के लिए चयनित

0
Advertisements
Advertisements

घाटशिला:- सोना देवी विश्वविद्यालय के बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र देवऋषि कश्यप का चयन आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर एनसीसी आरडीसी कैंप के लिए किया गया है इस परेड में शामिल होकर वे झारखंड और सोना देवी विश्वविद्यालय का मान बढायेंगे. देवऋषि कश्यप को हाल ही में जमशेदपुर में 721 कैडेटों में सर्वश्रेष्ठ कैडेट चुना गया तथा नई दिल्ली में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित गणतंत्र दिवस शिविर आरडीसी और थल सैनिक शिविर टीएससी के लिए कैडेटों के चयन के लिए आयोजित एनसीसी शिविर के दौरान सर्वश्रेष्ठ ड्रिल के लिए भी पुरस्कृत किया गया. यह शिविर अत्यधिक प्रतिस्पर्धी था जिसमें कैडेट मूल्यांकन के विभिन्न पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया. इस दौरान ड्रिल प्रदर्शन, नेतृत्व गुण, शारीरिक फिटनेस और समग्र व्यक्तित्व आदि मानक शामिल थे. देवऋषि को यह उपलब्धि उनके निरंतर समर्पण और अनुशासन के कारण मिली है. यह उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत गौरव लाती है बल्कि हमारे विश्वविद्यालय के लिए मूल्य और मान्यता भी जोड़ती है. आरडीसी या टीएससी के लिए चुने जाने पर सोना देवी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने प्रसन्नता जाहिर की है तथा कुलसचिव डॉ गुलाब सिंह आजाद ने देवऋषि कश्यप को यह आश्वासन दिया है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा उन्हें हर स्तर पर आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा.

Advertisements
Advertisements
See also  लिट्टी चौक-टाउन हॉल मार्ग पर अवैध पार्किंग पर सख्ती – अनुमंडल पदाधिकारी ने कंपनियों को दिए सख्त निर्देश

Thanks for your Feedback!

You may have missed