Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):-भगवा परिवार एकता मंच बिक्रमगंज के संयोजक आरएसएस सदस्य युवा नेता सोनु पाण्डेय ने नगर के रेलवे स्टेशन समीप लहू लुहान लावारिस गाय को देख तुरन्त ही उसके सेवा में जुट गए ।। तत्काल ही भगवा परिवार की टीम पशु चिकित्सक को बुला गौ माता का इलाज चालू कराया ।।हाल ही कोरोना काल में राशन दूत नाम से विख्यात कोरोना वारियर्स सोनु पांडेय ने कहा कि सेवा कार्य मे समर्पित वो और उनकी टीम विगत कुछ दिनों से सेवा संकल्प को अपने सीमित संसाधनों एवं अथक प्रयासों की संयुक्त समिधा से प्रदीप्त रखने के लिए निःस्वार्थ भाव से लहू लुहान लावारिस गाय माता का सेवा कार्य जारी हैं एवं आगे भी जारी रहेगा।अगर ऐसे पशु जो लावारिस हैं उनके देखभाल के लिए भगवा परिवार सदैव तत्पर एवं सजग हैं। सेवा कार्य के तत्वधान रहित साथ में कुलदीप सिंह, कालीचरण यादव, सनी सिंह, नीतीश कुमार ,छोटे कुमार , अमन सिंह में उपस्थित रहे ।।

Advertisements
Advertisements
See also  रामनवमी जुलूस में अनाउंसमेंट बना हंसी का कारण – “एक बच्चा खो गया है, उसके पिता का नाम नीतीश कुमार है...

You may have missed