सिनी: ओपी प्रभारी ने वर्षिणी प्लस टू हाई स्कूल के छात्र व छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियम पालन करने का दिलाया प्रतिज्ञा, देखें.video…
सिनी: सरायकेला- खरसावां जिला के सिनी थाना क्षेत्र के वर्षिणी प्लस टू हाई स्कूल सीनी में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत मंगलवार को सिनी ओपी प्रभारी ने स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी देकर जागरूक किया.
देखें video..
वही प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने सड़क सुरक्षा का अनुपालन करने की बच्चों को शपथ दिलाई. बच्चों को सड़क सुरक्षा के तहत हेलमेट नहीं पहनने, सीट बेल्ट नहीं लगाने, नाबालिग बच्चों द्वारा बाइक चलाने, बिना लाइसेंस वाहन चलाने के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के विभिन्न धाराओं की जानकारी दी.
बता दे प्रभारी ने स्कूली बच्चों को हाइस्पीड व नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने और सड़क सुरक्षा के नियमों का खुद पालन करते हुए अन्य लोगों को भी जागरूक करने की अपील की.
देखें videoशपथ दिलाते हुए…
वहीं ओपी प्रभारी ने बताया कि आज वर्षिणी प्लस टू हाई स्कूल सीनी में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बच्चों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक करते हुए सड़क दुर्घटना को रोकने में सहयोग करने की अपील की गई. उन्होंने कहा कि बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलाई गई. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से नए जनरेशन को जागरूक कर हद तक सड़क दुर्घटना को रोका जा सकता है.