गठिया रोग से पीड़ित सिदगोड़ा की महिला ने लगायी फांसी

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- गठिया रोग से पीड़ित सिदगोड़ा बागुननगर बी ब्लॉक की मीना जायसवाल (50) ने आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी परिवार के लोगों को तब मिली तब वह स्नान करने के गयी बाथरूम में गयी थी और घंटों बाद भी बाहर नहीं निकली थी. इसके बाद परिवार के लोगों ने दरवाजा को तोड़ा और उसे फंदे पर लटका अवस्था में देखा और फिर एमजीएम अस्पताल में लेकर गये. अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया.

Advertisements

पति से हो चुका है तलाक

घटना के बारे में बताया गया कि बेटा रत्नाकर किडनी का रोगी है और पति से 17 साल पहले ही तलाक हो चुका है. वह अपने पिता के घर मायका में ही रहती थी. घटना के समय उसका बेटा और पति ही घर पर थे. बेटा को परिवार के लोग दो दिनों के बाद ही वेलुर में ईलाज के लिये लेकर जाने वाले थे. इधर घटना के बाद उसके पिता और बेटा पूरी तरह से टूट गये हैं.

See also  आदित्यपुर : डीआरएम से ट्रेनों का ठहराव और स्टेशन रोड के मार्गों में परिवर्तन का प्रस्ताव

You may have missed