आदित्यपुर में तड़के सुबह चली गोली , ट्रांसपोर्टर देबू दास को लगी गोली ,मौत …

Advertisements

सरायकेला :- आज दिन गुरुवार की तड़के सुबह लगभग 8.15 बजे आदित्यपुर में बदमाशों ने बालू व स्क्रैप कारोबारी देवव्रत गोस्‍वामी उर्फ देबू दास को गोली मार दी।  घायल देबू दास को तत्‍काल टीएमएच ले जाया गया लेकिन रास्‍ते में ही देबू दास की मौत हो चुकी थी ।  घटना की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए हैं । खबर क मुताबिक घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि देबू दास सुबह कुछ काम से बाइक से कहीं गए थे । वहां से लौटते समय धर्म कांटा के पास पहले से मौजूद बदमाशों ने गोली मार दी । घटना के समय आस-पास सड़क पर कोई नहीं था।  इसलिए बदमाशों की संख्या का पता नहीं चल पाया है।  गोली की आवाज सुनकर लोग बाहर निकले तो देबू को खून से लथपथ गिरा हुआ देखा। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।  देबू दास का आपराधिक इतिहास रहा है और वह किसी राजनीतिक पार्टी से भी जुड़ा बताया जा रहा है । वही दूसरी ओर मामले को गैंगवार से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

Advertisements
See also  राजनगर धोलाडीह में विधवा की हत्या, सुबह मिली घटना की जानकारी

You may have missed