बिक्रमगंज में कोविड-19 के नए गाइडलाइंस के अनुरूप दुकानदारो ने अपनी दुकानों को किया बंद

Advertisements

 बिक्रमगंज/रोहतास (धर्मेंद्र कुमार सिंह):- बिक्रमगंज शहर में कोविड-19 के नए गाइडलाइंस जारी होने के दूसरे दिन शहर के ब्यवसायियो ने अपनी दुकानों को संध्या 4 बजे किया बंद।आपको बतादे की कोविड-19 के नए गाइडलाइंस का अनुपालन कराने के लिए प्रशासन काफी सख्ती से एक दिन पूर्व शहर में पैदल मार्च कर सभी दुकानों को संध्या 4 बजे बंद कराया था, जिसका असर शुक्रवार की संध्या 4 बजे देखने को मिला। कोविड-19 को ले दूसरे दिन भी शहर के मुख्य बाजारों में एसडीएम विजयंत व डीएसपी राजकुमार ने जायजा लिया। इस संबंध में दोनों वरीय पदाधिकारियो के द्वारा बताया गया कि कोविड-19 गाइडलाइंस के अनुरूप शहर के सभी दुकानदारो के द्वारा प्रसाशन का सहयोग करते हुए अपनी अपनी दुकानों को संध्या 4 बजते ही पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है।मौके पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार, अंचलाधिकारी आलोक चंद्र रंजन, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा के अलावे सशस्त्र बल मौजूद थे।

Advertisements

You may have missed