Shambhavi Choudhary : ‘शादी के खिलाफ था…’, बेटे-बहू के बारे में क्या बोले पूर्व IPS? शांभवी पर दिया ये रिएक्शन…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल की बहू शांभवी चौधरी समस्तीपुर सीट से चुनाव लड़ रही है। उन्हें चिराग पासवान ने टिकट देकर मैदान में उतारा है। ऐसे में किशोर कुणाल ने उनके समर्थन में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने खुलकर बताया कि वह बेटे-बहू की शादी के खिलाफ थे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि शांभवी चौधरी आगे चलकर अच्छा काम करेंगी।

Advertisements

धार्मिक, आध्यात्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों को संचालित करने वाले चर्चित आईपीएस किशोर कुणाल (Kishor Kunal) ने कहा कि प्रतिपक्ष ने तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी बीके रवि को आश्वासन के बाद भी टिकट से वंचित कर दिया। यदि वे आज चुनावी मैदान में होते तो मैं यहां नहीं आता।

वर्तमान परिदृश्य में उन्होंने एनडीए प्रत्याशी शांभवी (Shambhawi Chaudhary) का समर्थन करते हुए कहा कि वह हर तरह से योग्य है। वह यहां से जीतकर जाएगी तो कम उम्र के सांसद होने का रिकार्ड समस्तीपुर को जाएगा। वे रविवार को यहां पत्रकारों से बातें कर रहे थे।

पटना महावीर मंदिर के अलावा महावीर आरोग्य संस्थान, महावीर कैंसर संस्थान, महावीर वात्सल्य अस्पताल के संस्थापक व न्यास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि समस्तीपुर इतिहास रचने के कगार पर है। यहां कि उम्मीदवार देश में सबसे कम उम्र की प्रत्याशी हैं। जीतने पर देश की सबसे कम उम्र की सांसद होगी।

अपने सांसद निधि का एक-एक पाई ईमानदारी से खर्च करेगी

समस्तीपुर की समस्या पर वह पटना व दिल्ली तक दौड़ लगाएगी। अपने सांसद निधि का एक-एक पाई ईमानदारी से खर्च करेगी। ट्रस्ट बनाकर यहां के लोगों की स्वास्थ्य समस्याओं पर कार्य करेंगी।

उन्होंने कहा कि यदि मैं यहां नहीं आता तो यह दुष्प्रचार किया जाता कि मैं इनकी शादी के विरूद्ध था, इसलिए मुझे आना पड़ा। मौके पर राज्यसभा सदस्य रामनाथ ठाकुर समेत कई अन्य मौजूद रहे।

 

Thanks for your Feedback!

You may have missed