दो बाइक की टक्कर में जुगसलाई का शाहबाज जख्मी
Advertisements
जमशेदपुर। मानगो के बड़े पुल पर बुधवार दोपहर दो बाइक में टक्कर हो गई। इससे जुगसलाई निवासी शाहबाज गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना नो एंट्री खुलने के दौरान हुई। जख्मी शाहबाज को कल ड्यूटी पुलिसकर्मियों ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा था। जबकि टक्कर मारने वाला बाइक सवार मोबाइल से फरार हो गया।
Advertisements