रवि की मौत सूचना मिलते ही मसोना गांव में छाया मातम ,

Advertisements

संझौली(रोहतास):- पुलिस जानकारी के मुताबिक संझौली थाना क्षेत्र के मसोना गांव निवासी अजय सिंह उर्फ गुलाब सिंह का 25 वर्षीय बेटा रवि कुमार वीडियो ग्राफी कैमरा मैन का काम करता है। शुक्रवार की रात नोखा थाना के कदवा गांव निवासी संजीत मिश्रा के यहां तिलकोत्सव समारोह में वीडियोग्राफी कर रहा था , कि हर्ष फायरिंग के दौरान रवि को गोली लग गई। गोली लगते ही उसकी घटना पर ही मौत हो गयी। रवि की मौत की सूचना मिलते ही मसोना गांव में मातम पसर गया। पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजन अपने लाल को देखने के लिए कदवा गांव दौड़ पड़े। मृतक की पत्नी व परिवार का रो- रो कर बुरा हाल है। मृतक की एक आठ माह कि बेटी है। परिजनों के अनुसार मृतक की शादी मात्र दो साल पहले हुई थी। हर्ष फायरिंग में लगी गोली से हुई मौत को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। पुलिस जांच के बाद ही सही खुलासा हो पाएगा की गोली कैसे लगी , गोली किसने चलायी।

Advertisements

You may have missed