ऑपेरशन ब्लू स्टार के शहीदों को शबील लगा अर्पित की श्रद्धांजलि

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :-जुन 1984 में सचखंड श्री हरिमंदर साहिब और अकाल तख्त साहिब पर केंद्र सरकार के आदेश पर भारतीय फौज द्वारा किये गए फौजी हमले के दौरान शहीद हुए सिखों गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो व अन्य गुरुद्वारा के प्रधानों ने शबील लगाकर शर्बत और चने का प्रसाद बांटकर श्रधांजलि अर्पित की।

Advertisements
Advertisements

शबील का आयोजन सोमवार को एमजीएम अस्पताल के सामने किया गया था। शाबिल में लगभग सभी गुरुद्वारा के प्रधानों के अलावा एमजीएम ब्लड बैंक के राघवकुमार ने टीम सहित शिरकत कर सफल बनाया।
इस दौरान मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह ने कहा कि जून 1984 में जालिम केंद्र सरकार द्वारा करवाये गए कत्लेआम को सिख कौम कभी नही भूल सकती। उन्होंने कहा हजारो की संख्या में बेकसूर सिखों ने शहादत दी जिनको सिख कौम हमेशा याद करती है और हमेशा करती रहेगी।
संतकुटिया के प्रधान शरदुल सिंह, ह्यूमपाइप से दलबीर सिंह व सतनाम सिंह, साकची के उद्यमी निशान सिंह, साकची के प्रधान हरविंदर सिंह मंटु, गुरचरण सिंह, बिल्ला, सरदार शैलेन्द्र सिंह, गुरदीप सिंह पप्पु, सरजामदा से रविन्द्र सिंह, अकाली दल जमशेदपुर के सदस्य, जेम्को से जगदीश सिंह, सोनारी से गुरदयाल सिंह, स्त्री सत्संग सभा, मानगो, इक़बाल सिंह, इंदर सिंह इंदर, सुरेन्द्र सिंह के अलावा सरजामदा गुरद्वारा के प्रधान मनजीत सिंह ने शबील में शामिल होकर श्रधांजलि सभा को सफल बनाया।

See also  गोविंदपुर में बाइक सवार तीन बदमाशों ने की फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Thanks for your Feedback!

You may have missed