सरायकेला:तिरुलडीह पुलिस ने अवैध रूप से बालू उठाव करते दो ट्रैक्टर किया ज़ब्त,चालक हुआ फरार…
Advertisements
तिरुलडीह:सरायकेला जिला के तिरुलडीह थाना अंतर्गत सपादा स्वर्णरेखा नदी से अवैध रूप से बालू ले जा रहे दो अबैध बालू लदा ट्रैक्टर को तिरुलडीह थाना पुलिस ने जब्त किया है.तिरुलडीह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनो ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आयी है.
Advertisements
video..
बता दे मौके पर दोनों ट्रैक्टर के चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गए. वही मामले की पुष्टि तिरुलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार ने किया.उन्होंने बताया कि चोरी-छिपे बालू का उठाव किया जा रहा था जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी इसी आधार पर करवाई किया गया उन्होंने इस संबंध में तिरुलडीह थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.
बाईट-
रितेश कुमार (थाना प्रभारी -तिरूल्डीह)