सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश ने ईचागढ़ थाना का किया निरीक्षण ।

Advertisements
Advertisements

सरायकेला:- शनिवार को सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश ने ईचागढ़ थाना का निरीक्षण किया । उन्होंने लंबित मामलों , वारंटों का निष्पादन , रेकॉर्ड का रख-रखाव, फाइलिंग सिस्टम आदि की जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश थाना प्रभारी को दिए । एसपी ने थाना परिसर का साफ-सफाई आदि का भी निरीक्षण किया । एसपी करीब 2 घंटे तक थाने में रहे और फाइलों को देखा। उन्होंने थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर को पुलिस पब्लिक संबंध को बेहतर बनाने, लगातार गश्ती करने , वारंटियों पर तत्काल कारवाई करने और लंबित मामलों का जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया । एसपी प्रकाश आनंद ने बताया की क्राइम कंट्रोल करने, मामलों का त्वरित कारवाई करने का थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया । उन्होंने मिलन चौक पर ओपी निर्माण की दिशा मे पहल करने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कुकड़ू में थाना को संचालित करने के विषय मे कहा की थाना के संबंध में आवश्यक जानकारी लेने के बाद कदम उठाया जाएगा । निरीक्षण के दौरान चांडील एसडीपीओ संजय सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर पाशकल टोप्पो भी उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements
See also  लोको पायलट को दिया गया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

You may have missed