सरायकेला: अवैध बालू उठाव के खिलाफ एसडीओ की बड़ी कार्रवाई, विभिन्न प्रखंडों से अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर सहित दो हाईवा व एक डंपर को किया जप्त….
सरायकेला: जिले के उपायुक्त की निर्देश पर शनिवार को एसडीओ ने सरायकेला, खरसावां, कुचाई राजनगर एवं गम्हरिया प्रखंडों में अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की.
जिसमें सरायकेला अंचल अंतर्गत माझना घाट से एक ट्रैक्टर बालू जिसमें 100 सीएफटी बालू लदा पाया गया जिसे जप्त कर प्राथमिकी दर्ज की गई. वहीं गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत अवैध रूप से बालू का उठाव कर परिवहन करने के क्रम जयकान से दो हाईवा, एक डंपर एवं एक ट्रैक्टर कुल 4 वाहन पकड़े गए तथा एक जगह अवैध रूप से बालू का भंडारण पाया गया. संबंधित मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
बता दे एसडीओ राम कृष्ण कुमार ने बताया कि राजनगर, कुचाई एवं खरसावां में किसी प्रकार का अवैध खनन नहीं पाया गया. उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. वहीं विभाग के इस कार्रवाई के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.