सरायकेला : झारखंड राज्य फसल राहत योजना अंतर्गत एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन, किसान मित्रों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओ का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लाभुकों को लाभ प्रदान करे- उपायुक्त ….
सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में झारखंड राज्य फसल राहत योजना अंतर्गत एकदिवसीय उन्मुखीकरण का कार्यशाला का आयोजन किया गया. उक्त कार्यशाला में झारखंड राज्य फसल राहत योजना खरीफ से जुड़ने हेतू पंजीकरण की प्रक्रिया, योजना के तहत मिलने वाले लाभ, भूमि जाँच की प्रक्रिया, योजना के लाभार्थियों की पात्रता समेत अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.
इस दौरान बताया गया कि पंजीकरण के लिए लाभार्थी के आधार कार्ड मोबाइल संख्या एवं बैंक पासबुक के साथ रैयत किसान के भूमि संबंधित कागजात एवं भूमिहन किसान को बाटेदार की सहमति पत्र की आवश्यकता होगी. योजना अंतर्गत लाभ केवल प्राकृतिक आपदा से होने वाली फसल क्षति के मामले में देय होगा. योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन निबंध एवं प्रत्येक फसल मौसम (खरीफ फसल) में अलग-अलग करना होगा. योजना में भाग लेने के लिए किस को किसी प्रकार की कोई प्रीमियम देय नहीं होगा. प्राकृतिक आपदा में हुई फसल की क्षति आकलन एवं निर्धन क्रॉप कटिंग एक्सपेरिमेंट के आधार पर किया जाएगा. 30% से 50% तक फसल क्षति होने पर आवेदक को प्रति एकड़ (अधिकतम 5 एकड़) ₹3000 तथा 50% से अधिक की क्षति पर प्रति एकड़ रु 4000 (अधिकतम 5 एकड़ तक) का लाभ मिलेगा.
बैठक को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त नें कहा किसान के आय में वृद्धि हेतू सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, किसान मित्रो को नए तकनीको की जानकारी, तकिनीकी उपकरणो के उपयोग इत्यादि की जानकारी साझा कर उन्हें सशक्त बनाएं उन्हें विभिन्न कल्याणकरी योजनाओं के लाभ प्रदान करे. अलग-अलग किस्म की खेती करने वाले युवाओ को चिन्हित कर उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करे साथ ही मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के लाभुकों को लाभुक के अंशदान जमा करने हेतू प्रेरित कर अन्य योजनाओं का लाभ प्रदान करने तथा प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभुकों के साथ समन्वय स्थापित कर शत प्रतिशत लाभुकों का ई.के.वाई.सी कराने का निर्देश.
बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री शंकरचर्या सामद, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री अशोक तिवारी, जिला क़ृषि पदाधिकारी, DPM JSLPS, सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड क़ृषि पदाधिकारी, सभी ATM/BTM सभी कृषक मित्र एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें.