महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर संगोष्ठी आयोजित
बिक्रमगंज(रोहतास) : काराकाट विधानसभा क्षेत्र के बिक्रमगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत घुसियां खुर्द शक्ति केंद्र पर महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर संगोष्ठी एवं सदस्यता ग्रहण समारोह आयोजित की गई । कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्वलित कर एवं तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई तथा राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा संयोजक नवीन चंद्र साह ने की । अपने अध्यक्षीय भाषण में आए हुए अतिथियों का सम्मान करते हुए महात्मा ज्योतिबा फुले की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा उन्हें समाज सुधारक , विचारक , समाजसेवी , दार्शनिक तथा क्रांतिकारी कार्यकर्ता बताया । भाजपा ने जो छिपे हुए प्रतिभा थे । उसको उभारने एवं सम्मान देने का कार्य किया । मोदी सरकार सचमुच में सामाजिक न्याय की झलक मिलती है । कार्यक्रम को संबोधित करने वाले अन्य नेताओं में राकेश शर्मा , कवि जी दिव्यांग संघ के सचिव , प्रखंड के मंत्री शिवकुमारी देवी , इंद्रदेव चौधरी , देवशर मिश्रा , वार्ड सदस्य पति चंदन पासवान , डॉक्टर विभूति सिंह , शिक्षक राकेश शर्मा । इस अवसर पर कई कार्यकर्ताओं ने अपनी सदस्यता ग्रहण की तथा दूसरों से भी ग्रहण करवाने का संकल्प लिया । जन समुदाय ने महात्मा ज्योतिबा फुले अमर रहे का उद्घोष लगाया , साथ ही साथ नरेंद्र मोदी जिंदाबाद का भी नारा लगाया । नरेंद्र मोदी सबसे प्यारा कह रहा है दुनिया सारा । कार्यक्रम का समापन सामूहिक रूप से जलपान ग्रहण करते हुए शांति पाठ के साथ किया गया ।