दावथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्था को देखकर लोगो ने की प्रशंसा,700 लोगो को लगा कोविड कि वैक्सीन

Advertisements

126लोगो का जाँच हुआ कोरोना सभी का रिपोर्ट नेगेटिव

Advertisements

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-प्रखण्ड क्षेत्र में कोविड-19 की वैक्सीनेशन के लिए गुरुवार को विशेष टिकाकरण अभियान चलाया गया। जिसके तहत प्रखण्ड में 5 जगहों पर वैक्सीन लगवाने के लिए सेंटर पर सुबह से झमाझम बारिश में भी भीड़ देखी गई। युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। प्रखंड क्षेत्र में 5 जगहों पर कोविड-19 के वैक्सीन के लिए शिविर लगाई गई थी जहां 18 प्लस व 45 प्लस के आयु के लोगो ने कोविड-19 की वैक्सीन ली। 45 से ऊपर की आयु के लोग भी आज उत्साहीत दिखे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के डॉ सौरभ प्रकाश ने बताया कि जिला के निर्देश पर टीकाकरण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है । चिकित्सा प्रभारी व राजीव कुमार ने सभी केंद्रों पर पहुँच कर लोगो से कहा कि महामारी से छुटकारा पाने के लिए सभी समाजिक लोग आगे बढ़े और टीकाकरण कराएं।साथ ही हम मीडिया बन्धु के शुक्रगुजार है।जो हमेशा सदैव तत्पर रहते है।उनके द्वारा भी शुरू से ही जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।और लोगों को वैक्सीन केंद्र पर ले जाकर टीकाकरण करा रहे है।कुल आज 700 लोगो ने कोरोना का वैक्सीन लिया।जब की 126 लोगो का कोरोना जाँच किया जिसमें सभी का रिपोर्ट नेगेटिव आया है।वही टीका लेने आए,अभिषेक कुमार,राजू लाल, सहित कई लोगों ने बताया की दावथ के चिकित्सा प्रभारी व स्वास्थ्य प्रबंधक के द्वारा टीका लेने के लिए दावथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बहुत सुंदर व्यवस्था किया गया था। टीका लेने में किसी को भी कोई परेशानी नही देखी गई।मौके पर मोo अरमान, विनय कुमार दुबे,निशा पटेल,अंजली कुमारी,सीमा कुमारी सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

You may have missed