एसडीएम बिक्रमगंज ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

Advertisements
Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):- राजपुर प्रखंड क्षेत्र के छठ घाटों का शनिवार को एसडीएम बिक्रमगंज प्रियंका रानी ने निरीक्षण किया । राजपुर बीडीओ सविता सौम्या , अंचलाधिकारी राघवेंद्र दयाल एवं थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव के नेतृत्व में क्षेत्र के दर्जनों छठ घाटों का निरीक्षण किया गया । आमाढ़ी छठ घाट से लेकर मंगरवलिया , अमरपुर ,राजपुर सहित दर्जनों छठ घाटों का निरीक्षण की गई । राजपुर छठ पूजा समिति, मंगरवलिया छठ पूजा समिति सहित अन्य पूजा समिति के सदस्यों से एसडीएम प्रियंका रानी ने छठ पर्व के दौरान छठ व्रतियों के सुविधाओं की विस्तार से जानकारी ली । छठ व्रतियों के आने जाने किसी प्रकार की दिक्कत तो नहीं होती है न, महिलाओं के सुरक्षा से लेकर बच्चों के सुरक्षा की जानकारी ली । छठ घाटों के साफ करने का आवश्यक निर्देश दिया गया । गहरे पानी मे जाने पर रोक लगाने को निर्देश दिया गया । पूजा समितियों को आवश्यक निर्देश दिया गया कि छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं को पूजा में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसकी तत्परता से ध्यान रखे जाने चाहिए । किसी प्रकार की प्रशासनिक मदद की आवश्यकता हो तो प्रशासन से हर पल मदद ले सकते है । पूजा समितियों द्वारा बताया गया कि छठ व्रतियों के आवागमन से लेकर छठ व्रत के स्थान तक पूरी तरह की लाइट की व्यवस्था की जाती है । तालाब में गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए बांस व बल्ली लगा बैरिकेडिंग कर दी जाती है । वही ध्वनि विस्तारक यंत्र से छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं को हर प्रकार के मदद के लिए घोषणा की जाती है । वहीं महिलाओं व बच्चों को सुरक्षा के लिए विशेष तौर पर ध्यान देने को कहा गया । बीडीओ सविता सौम्या ने पूर्व में हुए छठ व्रतियों को पूजा समिति कैसे इंतजाम करती है प्रशासनिक स्तर पर की जाने वाली समुचित व्यवस्था की पूरी जानकारी एसडीएम से साझा किया । निरीक्षण के दौरान सभी छठ पूजा समिति के सदस्य , स्थानीय ग्रामीण एवं प्रशासन मौजूद थे ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed