डी ए वी के छात्र की असामयिक निधन पर स्कूल परिवार शोकाकुल,छात्र मोबशशिर एक होनहार छात्र था विद्यालय परिवार
सासाराम /रोहतास (संवाददाता ):- स्थानीय डी ए वी पब्लिक स्कूल का छठी वर्ग का छात्र मोबशशिर सईद की असामयिक निधन पर स्कूल परिवार मर्माहत है।स्कूल में जैसे ही समाचार प्राप्त हुआ स्कूल में शोक की लहर दौड़ पड़ी।बताया जा रहा है कि छात्र वर्ग छठी का होनहार छात्र था। वो सुबह उठ कर ऑनलाइन क्लास के लिये तैयारी कर रहा था। उसने सर में दर्द की बात बताई।परिवारजन उसे नारायण मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टर ने ब्रेन हैमरेज की बात बता कर वाराणसी के लिये रेफर कर दिया। जब परिजन उसे वाराणसी के लिये ले जा रहे थे,तो कुदरा के पास उसी प्लस कम होने लगी,जब स्थानिय डॉ को दिखाया गया तो डॉक्टर ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।विद्यालय के मीडिया प्रभारी रवि भूषण पांडेय ने बताया कि मृतक मोबशशिर अपने माँ फरहीन नाज़ व मसूद अख्तर का इकलौता संतान था।प्रसिद्ध होमियोपैथिक चिकित्सक मरहूम डॉ अब्बू सईद अख्तर के पौत्र था।पुत्र की मृत्यु की समाचार सुनते ही घर मे कोहराम मच गया एवं शुभचिन्तकों का घर पर भीड़ जमा हो गई।मृतक छात्र के लिए एक शोक सभा में डॉ नीरज नवल बिहारी,डॉ अभय कुमार,अनिता चौधरी,अमित कुमार सिन्हा,मिस्बाहुद्दीन ,अमीर मसूद,इबशार आलम,अशहर आलम,आरिज़ इमाम व दानिश इकबाल सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।