स्कॉलरशिप प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन,परीक्षा में अनुमंडल क्षेत्र के पांच सौ बच्चों ने लिया भाग

Advertisements

बिक्रमगंज/ रोहतास (संवाददाता ):- स्थानीय शहर के इंदु तपेश्वर सिंह महिला कॉलेज में रविवार को स्कॉलरशिप प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया । जिस परीक्षा में अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न कॉलेज के इंटर स्तरीय वर्ग के पांच सौ छात्र-छात्राओं ने सोसल डिस्टेंसिंग साथ मास्क लगा भाग लिया । जिस प्रतियोगिता परीक्षा का संचालन ऑल इंडिया कैरियर काउंसलिंग सेंटर स्कॉलरशिप के तत्वावधान में परीक्षा संचालन समय सारणी प्रातः 10 बजे से 11:30 बजे से परीक्षा केंद्र पर आयोजित हुई । जिस परीक्षा में शामिल प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए सौ मार्क्स के ओएमआर सीट प्रश्न पत्र शामिल थे। वही इस परीक्षा में शामिल जो भी छात्र-छात्रा टॉप टेन रिजल्ट में चयनित होंगे। उन्हें स्कॉलरशिप के तहत सम्मनित किया जायेगा। साथ ही साथ उन्हें आगे वर्ग की पढ़ाई के लिए टेक्निकल कॉर्स की भी सुविधा मिलेगी । इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक गोपाल कृष्ण व आनन्द मिश्रा ने बताया कि पूरे रोहतास जिला में निर्धन बच्चों के पठन पाठन को लेकर इस प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन सभी इंटर स्तरीय विद्यालय में तिथि अनुसार संचालित की जायेगी। इस परीक्षा आयोजन में प्रो० निजामुद्दीन खां, ज्ञानती कुमारी , राजू खां, बाबू खां सहित अन्य कर्मी शामिल थे ।

Advertisements

You may have missed