ग्रामसभा का आयोजन कर किया गया योजनाओं का चयन

Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):- नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि के शपथ ग्रहण के बाद नए साल में पहली बार ग्रामसभा आयोजित कर विभिन्न योजनाओं का चयन किया गया । काराकाट प्रखंड के काराकाट पंचायत सरकार भवन में मुखिया योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में ग्राम सभा आयोजन कर योजनाओं का चयन किया गया । सभा के दौरान मुखिया श्री सिंह ने कहा कि सबकी योजना सबका विकास के तहत योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर चयन किया जाएगा । उन्होंने कहा कि जीपीडीपी के माध्यम से पंचायत विकास कार्य की रूप रेखा तैयार की जाएगी । वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ग्राम पंचायतों में जीपीडीपी के माध्यम से योजना चयन किया जाना है । सरकार द्वारा पंचायतों को मिलने वाली राशि अब पंचायत परफार्मेंस ग्रांट यानी जीपीडीपी के आधार पर दी जाएगी । इसमें 15 वीं वित्त से लेकर सात निश्चय योजनाएं शामिल होगी । मुखिया ने ग्राम सभा में मौजूद सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत जो भी कार्य होगा उसे निष्पक्ष रूप से पारदर्शिता के साथ धरातल पर लाया जाएगा । उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी तरह की जनता के हित में कोई भी कोताही नही की जाएगी । अगर पंचायत में किसी भी तरह का कोई मामला अधूरा पड़ा हुआ मिला तो उसे किसी भी सूरत पर बख्शा नही जायेगा ।

Advertisements

मुखिया ने ग्राम सभा में मौजूद आम लोगों व वार्ड सदस्य सहित अन्य लोगों से अन्य सारी योजनाओं से संबंधित बारी बारी से जानकारी दी । साथ ही उन्होंने कहा कि पंचायत में हर हाल में सारी योजनाओं का लाभ पंचायत वासियों को दिलाना मेरी और आप सबकी भागीदारी होगी । दूसरी तरफ मुखिया ने कहा कि वृद्धा पेंशन, पीएम आवास योजना, मनरेगा योजना सहित कई योजनाएं के बारे में जानकारी दी । साथ ही पंचायत के सर्वागीण विकास को लेकर नये सिरे से कार्य करने की बातें कही । ग्राम सभा के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों ने अपनी – अपनी बातें मुखिया के समक्ष रखी । उस दौरान मुखिया ने सभी लोगों की बातें को बारीकी के साथ सुनते हुए आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा रखी गई सारी बातें पंचायत वासियों के लिए पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष रूप से कार्य को पूरा किया जायेगा । मौके पर पंचायत काराकाट के मुखिया योगेंद्र सिंह , उपमुखिया रीमा कुमारी , पंचायत सचिव बलिराम सिंह , शोभा देवी , श्याम बिहारी पंडित ,मुखलाल शर्मा , हरेंद्र सिंह , हरिद्वार सिंह , विश्वनाथ साह , अमित ठाकुर ,भोला कुमार पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

You may have missed