Advertisements

बहरागोड़ा (संवाददाता ):- बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत ब्रामणकुंडी,पारुलिया,मानुषमुड़िया,जयपूरा,जगगनाथपुर,कुमारडूबि समेत कई सारे गांव में शनिवार को सावित्री पूजा आयोजित हुई. पुजारी रंजीत मिश्रा व निनी महापात्रा ने बताया कि इस बार वट सावित्री व्रत दो दिन किया जा सकता है. अमावस्या तिथि बढ़ने से यह व्रत दो दिन आ रहा है. ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या को वट सावित्री व्रत किया जाता है. यह व्रत सत्यवान और सावित्री को समर्पित है. महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए यह व्रत रखती हैं.पुजारी ने यह भी बताया कि 29 मई को अमावस्या तिथि दोपहर करीब तीन बजे से शुरू हो जाएगी. 30 मई को शाम पांच बजे तक रहेगी. बताया कि पंचांगों के अनुसार सांयकालीन अमावस्या में व्रत करने का निर्देश है. ऐसे में 29 मई को ही व्रत रखना शास्त्रोचित होगा. बताया गया कि इस बर्ष तीस साल बाद सर्वार्थ सिद्धि योग में सोमवती का संयोग बन रहा है. सोमवती अमावस्या के लिए पीपल के पेड़ का पूजन कर श्रृंगार सामग्री अर्पण करनी चाहिए. पूजा करने के बाद पूजा स्थल को 108 बाद परिक्रमा करने से अखंड सौभाग्य और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.

Advertisements
See also  आदित्यपुर : नौ दिवसीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का हुआ समापन, सम्मानित हुए पदाधिकारी, महाभण्डारा में उमड़े लोग

Thanks for your Feedback!

You may have missed