Saraikella Murder: वृद्ध चाची की हत्या करने वाले भतीजे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कारण जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान.”देखें.video…

0
Advertisements

Saraikella: सरायकेला थाना अंतर्गत पटाहेंसल गांव में 55 वर्षीय वृद्धा झिंगी दोंगो को अपने भतीजा शिवा दोगों ने सब्बल से प्रहार कर हत्या कर दी थी. आरोपी भतीजा शिवा दोगों ने केवल इसी बात पर चाची की हत्या कर दी थी. क्योंकि चाची ने उसके दांत में फंसे भूँजा को नहीं निकाला था.

Advertisements

देखें.video…

पुलिस अनुसंधान के क्रम में यह ज्ञात हुआ कि बीते रात आरोपी शिवा दोगे भुंजा खा रहा था जो उसके दांत में फंस गया थाम उसने पहले पत्नी को निकाल ने कहा जिस पर पत्नी ने अनसुनी की. बाद में वहां मौजूद अपने चाचा और चाची को भी उसने भुजा दांत से निकालने को कहा जिस पर चाची द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई. जिससे आक्रोशित होकर आज सुबह उसने यह कदम उठाया हैं. मामूली बात पर हुए इस निर्मम हत्या कांड से मानवता शर्मसार हुई है.

बीती रात 3 बजे हुए इस घटना के दौरान शोरगुल सुनकर घर के अन्य सदस्य जागे और बीच बचाव में आए तो आरोपी शिवा ने उन पर भी सावल और इंट पत्थर से हमला किया. जिसके कारण मृतक झिंगी दोंगो के पति विश्वनाथ भी गंभीर रूप से घायल हो गया है, उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

 

घटना की सूचना मिलते ही सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार पटाहेंसल गांव पहुंचे तथा स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी शिवा दोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बाईट-

नीतीश कुमार (थाना प्ररभारी- सरायकेला)

Thanks for your Feedback!

You may have missed