Saraikella: होली और शब-ए-बारात को लेकर सिनी ओपी थाने में शांति समिति की बैठक ओपी प्रभारी आलोक रंजन चौधरी के अध्यक्षता में हुई, कहा अश्लील डीजे बजाने व शराब पीकर हुड़दंगी करने वालों पर होगी शख्त कार्रवाई, “देखें.video..

0
Advertisements

Adityapur: सरायकेला जिले में मंगलवार को होली व शब-ए-बारात को लेकर सिनी ओपी थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. जिसमें शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील संबंधित थाना क्षेत्र के लोगों से की गई.

Advertisements
Advertisements

video

 

मंगलवार को सरायकेला जिले के सिनी ओपी थाना मे शांति समिति बैठक थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी के अध्यक्षता में आयोजित किया गया. संबंधित थाने में आयोजित शांति समिति की बैठक में होली और शब-ए-बारात पर प्रेम सद्भाव और भाई चारे का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने पर मंथन किया गया. इस दौरान बताया गया कि डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. जबरन होली नहीं खेलना है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए शराब पीकर वाहन आदि नहीं चलाएं. वक्ताओं ने कहा कि किसी को द्वेष वश रंग नहीं लगाएं. होली खेलकर नदी तालाब डैम में नहाने से बचें इससे हादसा हो सकता है.

देखें video ओपी प्रभारी बैठक में वार्तालाप करते हुए..

वही ओपी प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने कहा होली के त्यौहार में अश्लील डीजे बजाने व शराब पीकर हुड़दंगी करने पर पूर्णता प्रतिबंध रहेगी. सावधानियां बरत्ते हुए पर्व को हर्षोल्लास से मनाने हेतु कहा.

सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक में उपस्थित लोगों से वार्तालाप करते हुए देखे video…

इस शांति समिति की बैठक में सीनी पंचायत, कमल पुर पंचायत, मुंडा टांड पंचायत, मोहितपुर पंचायत, मुरुप पंचायत के जनप्रतिनिधि मुखिया आरपीएफ पुलिस फोर्स सहित कई अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे.

Thanks for your Feedback!