15 साल पुरानी रंजिश में शनिवार की शाम खेला गया खूनी खेल,हत्या मामले में 2 माह पहले जेल से निकले थे संजीव मिश्रा

Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- पुरानी रंजिश में शनिवार की शाम खूनी खेल खेला गया! जिसमें वर्तमान विधायक संतोष मिश्रा के पोते संजीव मिश्रा की अपराधियों ने गोलियों से छली कर हत्या कर दी! जब शाम को अपने घर के सीढ़ियों पर संजीव मिश्रा चढ रहा था तभी पहले से ही घात लगाए चार अपराधियों ने उनके ऊपर गोलियां बरसा दी! जिसमें संजीव मिश्रा को तीन गोली लगी है !गंभीर स्थिति में वाराणसी ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई! यह घटना परसथुवा में संजीव के मकान पर घटी हुई है! संजीव मिश्रा उम्र 40 वर्ष पिता महेंद्र मिश्रा सोहसा निवासी बताए जा रहे हैं! परिजनों ने बताया कि अब है के परिजन संजीव की हत्या करना चाहते थे सभी संजीव सतर्क हो गए थे. परिजनों के मुताबिक संजीव परसथुवा आ बाजार में गया था! यहां से शाम 5 बजे वह अपने घर पहुंचे जिस दौरान यह घटना घटी! घटना के अंजाम दे चारों अपराधी दो बाइक से हवा में गोली चलाते हुए हथियार लहराते हुए फरार हो गए! जिसमें बाजार में गोलियों की तड़ तड़ाहट से हड़कंप मच गया! बताया जाता है कि चचेरे दादा, चाचा और पिता की मौत का बदला लेने के लिए संजीव मिश्रा ने भी किया था मर्डर । पुलिस द्वारा सभी सीसी टीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. घटना के बाद थाना अध्यक्ष मोहम्मद कमाल अंसारी ने कहां की अपराधियों की तलाश में छापेमारी चल रही है! सभी आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है! गांव के ही एक पक्ष के परिवार से 15 साल पुराना रंजीस चल रहा था! जिसमें परदादा, दादा और पिता कभी हत्या कर दिया गया था! घर में हुई तीन लोगों की हत्या के प्रतिशोध में संजीव ने गांव के ही अभय राय को 2 साल पहले मर्डर कर दिया था जिसमें वह 2 माह पहले जेल से बाहर निकला था! थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है और शक के आधार पर जगह जगह छापेमारी की जा रही है और कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है!

Advertisements

You may have missed