शासन गांव में प्रेमी ने की थी संजना की हत्या
सरायकेला । सरायकेला के शासन गांव स्थित राधा स्वामी सत्संग खरकई नदी के पास से पुलिस ने 27 नवंबर को एक युवती का शव बरामद किया था. तब ही आशंक व्यक्त की गई थी कि युवती की पत्थर से कूचकर हत्या की गई है. मामले का खुलासा पुलिस ने आज कर दिया है. मामले में पुलिस को जांच के बाद पता चला है कि संजना हांसदा की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके प्रेमी ने ही की है. घटना के बाद से ही प्रेमी फरार हो गया है. अब मामले में हत्या की धारा जोड़कर जांच की जाएगी.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि संजना हांसदा शाम के 6 बजे अपने घर से निकली थी. इस बीच उसने अपनी फुफेरी बहन से कहा था कि वह अपने प्रेमी से मिलने के लिए जा रही है. वह जल्द ही लौट आएगी. इसके बाद से वह नहीं लौटी. घटना के बाद फुफेरी बहन ने परिजनों को घटना की जानकारी भी दी थी. प्रेमी के बारे में कहा जा रहा है कि वह कांड्रा का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तार के लिए छापेमारी टीम का गठन कर अभियान तेज किया गया है.