साकची के गर्ल्स हाई स्कूल मे नकल करती छात्रा के उतरवाए कपड़े ……

0
Advertisements

 जमशेदपुर (रिया सिंह ): साकची के एक गर्ल्स हाइ स्कूल मे शुक्रवार को साइंस की परीक्षा दे रही क्लास नौवीं की छात्रा को नकल करते पकड लिया गया था. इसके बाद स्कूल के शिक्षिका ने नकल की चेकिंग करने के दौरान उसके कपड़े उतरवाने लगी तब वह छात्रा इसका विरोध करने लगी, लेकिन शिक्षिका उसकी बातों को अनसुना कर दी. वह छात्रा शाम को करीब 5 बजे घर पहुंची थी। इस घटना से आहत छात्रा ने घर पहुँचने के कुछ देर बाद ही किरासन उड़ेलकर खुद को आग के हवाले कर दिया. फिलहाल उसे इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है की वह 50 प्रतिशत से ज्यादा जल गयी है. छायानगर की महिलाओं का कहना है कि क्लास रूम में इस तरह की हरकत करना जायज नहीं है. नकल करते पकड़े जाने का मतलब यह नहीं है कि उसके कपड़े ही उतार दिये जाये. छायानगर बस्ती के लोग काफी आक्रोश मे है वो चाहते है की आरोपी शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग करेंग और शनिवार को स्कूल में जाकर हंगामा करेंगे. बस्ती के लोगों का कहना है की इस तरह की हरकत का विरोध नहीं करने पर टीचर का मनोबल और बढ़ेगा.

Advertisements
See also  मिथिला संकीर्तन मंडली, आदित्यपुर की 62वीं आम सभा में नई कमिटी का हुआ गठन, रंजीत नारायण मिश्रा बने अध्यक्ष

Thanks for your Feedback!

You may have missed