रेलवे टिकट के दो कालाबाजारियों को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार,छापेमारी में साइबर कैफे से अवैध आरक्षित टिकट बरामद

Advertisements

सासाराम/रोहतास (संवाददाता ):– सीनियर कमांडेंट आर पी एफ श्री आशीष मिश्रा डीडीयू मंडल के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत रेलवे सुरक्षा बल सासाराम के नेतृत्व में उप निरीक्षक एच के ठाकुर व डी एस राणावत साथ आरक्षी सुनील गुप्ता,सोनू गुप्ता व आर के सुब्रमण्यम द्वारा दो अलग-अलग जगहों पर नोखा व संझौली बाजार में छापामारी कर रेलवे टिकट का अवैध कारोबार करने वाले के विरुद्ध उनके साइबर कैफे पर छापामारी कर रेलवे के आरक्षित अवैध टिकटों के साथ गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से अलग-अलग तिथि के रेलवे के आरक्षित टिकट बरामद कर जप्त किए गए हैं, साथ ही उनके द्वारा बुकिंग के लिए प्रयोग में लाये जा रहे लैपटॉप प्रिंटर आदि को जप्त किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्तों को रेल न्यायालय गया के समक्ष अग्रिम कानूनी कार्रवाई वास्ते पेश किया जाएगा।

Advertisements

You may have missed