राधे राधे की गूंज से भक्तिमय हुआ रोलाडीह गांव 

0
Advertisements
Advertisements

पोटका । प्रखंड के पोटका पंचायत अंतर्गत रोलाडीह गांव में श्री श्री अखंड हरिनाम संकीर्तन समिति द्वारा अष्टम प्रहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन सोमवार को शुरू हुआ। संकीर्तन में 6 संकीर्तन संप्रदाय राजाबासा संकीर्तन संप्रदाय,पंचानन दास संकीर्तन संप्रदाय कुंदरीलौंग, अशोक दास संकीर्तन संप्रदाय कमलपुर, शिवनाथ दास संकीर्तन संप्रदाय कदमा और जयगुरु संकीर्तन संप्रदाय छोटा आमदा द्वारा प्रस्तुत राधे राधे की गूंज से क्षेत्र भक्तिमय हो गया। रोलाडीह ग्रामवासियों द्वारा गांव में प्रथम वर्ष संकीर्तन का आयोजन उत्साह और भक्ति के साथ किया जा रहा है है। इसके पूर्व रविवार को गंध दिवस का आयोजन किया गया। मंगलवार को धूलट के साथ संकीर्तन संपन्न होगा। इस अवसर पर लतिका दास, सुचित्रा दास,माया दास,महिमा दास,सुकांति दास,सोनाली दास, ज्योति दास,पूथली दास,ग्राम प्रधान अमल रंजन दास,तपन दास, शंकर दास,किशोर दास,रवि दास, बुद्धेश्वर दास,कोकिल दास, निरंजन दास, कृष्णा दास,लालु सिंह सरदार सहित सभी ग्रामवासी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed