रोहतास:नोखा के नए थाना प्रभारी बने तेज तरार उमेश कुमार !अब अपराधियों की खैर नही”क्षेत्र में अवैध धंधों पर लगेगा लगाम..

0
Advertisements
Advertisements

नोखा / रोहतास (अभय कुमार मिश्रा):– रोहतास जिला के नोखा थाना प्रभारी के रूप में उमेश कुमार ने बुधवार को पदभार ग्रहण किए.बता दे पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने कहा पहली प्राथमिकता क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाना. प्रेस वार्ता में थानेदार ने कहा नोखा थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध धंधो पर लगेगा अंकुश अवैध कारोबारी हो जाए सतर्क.उन्होंने अवैध कारोबारियों को तत्काल बंद करने की हिदायत दी.थानेदार उमेश कुमार ने साफ शब्दों में कहा क्षेत्र में किसी भी तरह के असामाजिक तत्व व अवैध कारोबारी पकड़े जाने पर किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisements

वहीं पदभार ग्रहण करते ही थाना कर्मियों ने नए थानेदार को पुष्पगुच्छ देकर उनका जोरदार स्वागत किया.बता देना चाहूँगा थानेदार उमेश कुमार ने पूर्व में राजपुर थाना प्रभारी के रूप में पदभार संभाल चुकें है.कई अपराधियो व अवैध कारोबारियों को सलाखों के पीछे भेज चुके है. प्रभारी उमेश कुमार अपने बैच के तेजतर्रार ऑफिसर में गिने जाते है.

See also  बिहार: दरभंगा में दो समुदायों के बीच विवाद, पथराव में छह गिरफ्तार...

Thanks for your Feedback!

You may have missed