Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):– चार दिन पहले चोरो ने रात के अंधेरे मे हथियार के बल पर दो बाइक दो मोबाइल और कुछ नगद रुपए छीन ले भागे थे। जिसकी शिकायत आवेदन के माध्यम से थाने मे दर्ज कराई फिर भी चोरी की बाइक नहीं मिल पाई थी। यह घटना तब घटी जब पीड़िता देलुहा गांव के उमेश राम ने समाहुता गांव से अपने रिश्तेदार के घर से श्राद्ध कर्म संपन्न कर देर रात अपने घर लौट रहा था तभी घात लगाएं चोरो ने बाइक लूट ले भागे। उसके साथ साथ तिन लोगो को हाथ बांधकर पीटा भी था। जब सुबह चोरी की जानकारी परिजनो ने रिश्तेदारो तथा दोस्त मित्रों को भी दी तो काफी खोजबीन के बाद रिश्तेदारो से पता चला कि कैमूर के पिपरा गांव के समीप लावारिस बाइक खड़ी पड़ी है। रिश्तेदारों ने इसकी जानकारी पीड़ित को दिया। तभी पीड़ित ने लावारिस गाड़ी को देखा तो अपने बाइक के रूप मे पहचान लिया।

Advertisements

You may have missed