आगलगी पीड़ित से मिले राजद नेता, की मुआबजे की मांग

Advertisements

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-दावथ प्रखंड के डेढ़गांव मे आगलगी से पीड़ित मुनिब चंद्रबंशी के घर पहुंच राजद नेताओं ने आर्थिक सहयोग किया।जबकि प्रशासन से भी मुआबजे की मांग की। जिला राजद के प्रधान महासचिव सह पूर्व जिलापार्षद राज किशोर सिंह ने बताया कि दिनारा विधायक विजय कुमार मंडल के निर्देश पर हमलोग डेढ़गांव आए हैं.जहां पीड़ित परिवार से मिले व देखा कि मुनिब चंद्रबंशी का घर पुरी तरह जल कर राख हो गया है।घर मे रखे सभी सामान जल गया है.जिसमे कपड़े,फर्निचर,खाद्यान आदि शामिल है.ऐसे मे परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है।पीड़ित परिवार को तत्काल पांच हजार रुपये नकद दिया गया।वहीं प्रशासन से तत्कार खाद्यान उपलव्ध कराने सहित,पक्का मकान व राशन कार्ड देने की मांग की गयी।टीम मे महागठबंधन के भावी एमएलसी प्रत्यासी रामनाथ यादव,जिला राजद महासचिव हरेराम सिंह,नंद किशोर सिंह,सचिव अनंत यादव,संजय यादव आदि शामिल थे।

Advertisements

You may have missed