RIT: युवक ने दिखाई जांबाजी! ड्यूटी से लौट रहे युवक पर अपराधी ने तानी पिस्तौल, “फिर क्या” युवक की जांबाजी देख अपराधी हथियार व बाइक छोड़ भाग निकला, जाने प्रभारी ने क्या कहा…

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

RIT: सरायकेला जिला के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार रात करीब 9: 30 बजे बंतानगर- बाबा कुटी रोड पर हथियारबंद अपराधियों ने ड्यूटी से लौट रहे युवक- युवती पर पिस्तौल तान दी, जिसके बाद बस्ती में ख़ौफ़ फैल गई. हालांकि युवक ने जैसे ही विरोध किया अपराधी कमजोर पड़ गया और अपनी पल्सर मोटरसाइकिल को मौके पर छोड़कर भाग निकला. इतना ही नहीं अपराधी भागने के क्रम में अपनी पिस्तौल भी फेंककर भाग निकला.

Advertisements
Advertisements

 

घटना के बाद स्थानीय बस्तीवासी द्वारा इस घटना की सूचना आरआईटी थाना पुलिस को दी. जहां सूचना मिलते ही आरआईटी थाना पुलिस मौके पर पहुँच आरोपी का पिस्तौल और मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया है.

 

बता दे घटना के संबंध में जानकारी देते हुए युवक ने बताया कि उसका नाम अशोक कुमार है जो की सोनारी में अपना क्लीनिक चलाता है. क्लीनिक बंद कर युवक अपना घर लौट रहा था, इसी दौरान बंतानगर- मार्ग पर खड़े होकर मोबाइल से बात कर रहा था. तभी पल्सर सवार अज्ञात युवक वंहा पहुँच गाली गलौज करने लगा. विरोध करने पर अज्ञात युवक ने पिस्तौल तान दी. इसके विरुद्ध जब युवक अड़ गया तो पल्सर और पिस्तौल छोड़कर भाग निकला.

 

सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है कि आरोपी पहले भी अपराधीक घटना में जेल जा चुका है. आरोपी आरआईटी थाना क्षेत्र का ही रहने वाला बताया जा रहा है.

 

वही आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने बताया कि घटनास्थल से पिस्तौल और मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया आरोपी को किसी हाल में बक्सा नही जाएगा जल्द सलाखों के पीछे नजर आएगा. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed