आरआईटी : सार्थक यूथ क्लब व AISMJWA, ने आदित्यपुर में किया भजन संध्या का आयोजन, भजन सुनकर झूम उठे भक्तजन, “देखें.video….

0
Advertisements

आदित्यपुर : नवरात्रि के पूर्व संध्या पर आदित्यपुर के सार्थक युथ क्लब और AISMJWA के द्वारा संयुक्त रूप से भजन संध्या सह जागरण का आयोजन आरआईटी क्षेत्र के रायडीह बस्ती में कराया गया. जिसमें बस्तीवाशी समेत आस पास के इलाके से आए लोग भी इसका आनंद लिए.

Advertisements
Advertisements

देखें. video झूमते भक्तजन….

 

इस दौरान अतिथि के तौर पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय, समाज सेविका नीतू शर्मा, डॉ ज्योति कुमार, डॉ रेणु शर्मा, ललित झा, डॉ किरण, राम प्रकाश शर्मा, निरंजन मिश्रा, मनमोहन सिंह राजपूत और प्रीतम सिंह भाटिया, सागर तिवारी समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए.

 

 

सार्थक यूथ क्लब के अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने बताया कि यह एक सामाजिक कार्यक्रम है जिसकी शुरुआत इस वर्ष की गई है. क्लब का प्रयास है कि इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी किया जाए ताकि समाज के लोग इसका लुत्फ उठा सकें. कार्यक्रम को सफल बनाने में सौरभ पाठक, आयुष , रोहित, शिवम, शशि , अमित, समीर, अभय मिश्रा समेत अन्य लोगो का सराहनीय प्रयास रहा. गायक अमन ओझा, दीपक ओझा और गायिका नैना ने अपनी गायकी से देर रात्रि तक लोगो को झुमाए रखा.

See also  आदित्यपुर : पीएचईडी आदित्यपुर कॉलोनी से चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, करीब ढाई लाख के सामान बरामद

Thanks for your Feedback!

You may have missed