RIT: हर-हर महादेव… जैसे जयकारों से गूंजा आरआईटी कॉलोनी, धूमधाम से निकली भोले बाबा की कांवरिया, झांकियां देख मंत्रमुग्ध हुए लोग…..
RIT: सावन के अवसर पर रविवार को सरायकेला जिला के आरआईटी कॉलोनी रोड नं 10 से शिव हनुमान मंदिर कांवरिया संग के लगभग 55 सदस्यों की जत्था में भोलेबाबा की भव्य कांवरिया निकाली गई. हर-हर महादेव, बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है…जैसे जयकारों से कॉलोनी गूंज उठा. शिव हनुमान मंदिर कांवरिया संग के अध्यक्ष तारा कांत झा की अगुवाई में हर साल की तरह इस बार भी कांवरिया सुल्तानगंज से जल उठा कर बाबा नगरी देवघर में जल अर्पण करने के लिए धूमधाम से निकली.
जयकारा लगाते कांवरिया
बता दे करीब 45 वर्षों से प्रत्येक वर्ष की तरह शिव हनुमान मंदिर कांवरिया संघ के बैनर तले कांवरिया सुल्तानगंज से पैदल यात्रा कर बाबा नगरी भोलेनाथ को जल अर्पण करने के लिए जाते हैं. सभी कांवरिया पैदल यात्रा कर सुल्तानगंज से देवघर बाबा नगरी देवघर में बाबा भोलेनाथ पर जल अर्पण करके दुमका स्थित बाबा बासुकीनाथ को जल अर्पण करते हुए वापसी में रजरप्पा में स्थित मां छीन्मस्तिका का दर्शन करते हुए अपने अपने घर को वापस आएंगे.
वही इस जत्थे में मुख्य रूप से तारा कांत झा, चंदन झा, चंचल, मनचल, बबली, राजू, शुभम, टनटन, जयकांत, अक्षय, अंकित, सुनील, अमित,अभय समेत तमाम कांवरिया संग के सदस्य मौजूद रहे.