RIT: हर-हर महादेव… जैसे जयकारों से गूंजा आरआईटी कॉलोनी, धूमधाम से निकली भोले बाबा की कांवरिया, झांकियां देख मंत्रमुग्ध हुए लोग…..

0
Advertisements

RIT: सावन के अवसर पर रविवार को सरायकेला जिला के आरआईटी कॉलोनी रोड नं 10 से शिव हनुमान मंदिर कांवरिया संग के लगभग 55 सदस्यों की जत्था में भोलेबाबा की भव्य कांवरिया निकाली गई. हर-हर महादेव, बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है…जैसे जयकारों से कॉलोनी गूंज उठा. शिव हनुमान मंदिर कांवरिया संग के अध्यक्ष तारा कांत झा की अगुवाई में हर साल की तरह इस बार भी कांवरिया सुल्तानगंज से जल उठा कर बाबा नगरी देवघर में जल अर्पण करने के लिए धूमधाम से निकली.

Advertisements

जयकारा लगाते कांवरिया

 

बता दे करीब 45 वर्षों से प्रत्येक वर्ष की तरह शिव हनुमान मंदिर कांवरिया संघ के बैनर तले कांवरिया सुल्तानगंज से पैदल यात्रा कर बाबा नगरी भोलेनाथ को जल अर्पण करने के लिए जाते हैं. सभी कांवरिया पैदल यात्रा कर सुल्तानगंज से देवघर बाबा नगरी देवघर में बाबा भोलेनाथ पर जल अर्पण करके दुमका स्थित बाबा बासुकीनाथ को जल अर्पण करते हुए वापसी में रजरप्पा में स्थित मां छीन्मस्तिका का दर्शन करते हुए अपने अपने घर को वापस आएंगे.

 

वही इस जत्थे में मुख्य रूप से तारा कांत झा, चंदन झा, चंचल, मनचल, बबली, राजू, शुभम, टनटन, जयकांत, अक्षय, अंकित, सुनील, अमित,अभय समेत तमाम कांवरिया संग के सदस्य मौजूद रहे.

See also  आदित्यपुर : टूसू-मकर मेला सेवा समिति शहरबेड़ा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 500 साड़ी और खिचड़ी का हुआ वितरण

Thanks for your Feedback!

You may have missed