रतन टाटा के 84वें जन्मदिन पर “रतन मानव सेवा सम्मान” की हुई शुरुवात,सुखविंदर सिंह को मिला रतन मानव सेवा सम्मान

Advertisements

जमशेदपुर :- पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित रतन टाटा के 84वें जन्मदिन के अवसर पर सामाजिक संस्था वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी के संस्थापक व टाटा स्टील में कार्यरत हरि सिंह राजपूत द्वारा रतन मानव सेवा सम्मान की शुरुवात की गयी और इस कार्यक्रम के माध्यम से रतन टाटा के जन्मदिन को अनोखे तरीके से मनाया गया । इसकी शुरुवात समाज में अपने उत्कृष्ट योगदान से मानव सेवा में समर्पित जुगसलाई के 24 वर्षीय सुखविंदर सिंह को उनके आवास जाकर उनके परिजनों के साथ शॉल और मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया,सुखविंदर पिछले कई सालों से समाज के जरुरतमन्दों के लिए तत्कालीन रक्त की मुहैया कराने का कार्य कर एक मिशाल पेश कर रहे है,अब तक 700 से ज्यादा लोगो को उन्होंने रक्त की मुहैया उस वक्त करवाई जब मरीज के परिजन इलाज के वक्त रक्त के लिए परेशान रहते है। अब तक उन्होंने खुद 27 बार रक्त और 11 बार प्लाज्मा दिया है और लगातार मानव सेवा कार्य मे अपना उत्कृष्ट योगदान दे रहे है।ज्ञात हो कि टाटा स्टील के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर व सामाजिक संस्था वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी के संस्थापक रतन टाटा को अपना आदर्श मानते हुए बीते 4 वर्षो से लगातार रतन टाटा के जन्मदिन को शहर में अनोखे तरीके से मनाते है,उनका मानना है कि शहर में फिल्मी सितारे के जन्मदिन मनाये जाते है मगर वास्तव में देश के असली हीरो को हमलोग उनके जन्मदिन पर भूल जाते है,इसी उद्देश्य से इस साल भी रतन टाटा के जन्मदिन पर ऐसे आयोजन किये गए जिसे आगे भी निरन्तर किया जाएगा,बीते साल भी स्लम में रहने वाले बच्चों के बीच खुशियां मना उन्हें शिक्षित बनाने के उद्देश्य से कई अनाथ बच्चियों को अपने पैसो से उनका पढाई का खर्च उठाने का बीड़ा उठाया था और हर साल इसी तरह कुछ अनोखा करने का प्रयास कर रतन टाटा की जन्मदिन को यादगार मनाते है,कार्यक्रम मुख्य रूप से अजय कुमार,अंकित श्रीवास्तव व अन्य मौजूद थे ।

Advertisements

You may have missed