राँची की कोविड संक्रमित ‘समृद्धि’ की ईलाज में मदद को आगे आएं उद्योगपति आनंद महिंद्रा, भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने की थी मदद की अपील , युवती के फेफड़े गम्भीर रूप से संक्रमित, डॉक्टरों ने बताई थी ECMO की जरूरत

Advertisements

राँची :- रांची में कोरोना से संक्रमित 17 वर्षीय युवती समृद्धि उत्कर्ष जिंदगी से जंग लड़ रही है। उनके फेफड़े कोविड से खासा प्रभावित हो चुके हैं, और वह राँची स्थित आलम हॉस्पिटल में इलाजरत है।इस कारण डॉक्टरों ने अब ECMO की सलाह दी है। झारखंड में इसकी सिर्फ एक ही मशीन है जो की राँची स्थित मेडिका अस्पताल में स्थापित है। उक्त मशीन भी फ़िलहाल ख़ाली नहीं है। युवती की स्थिति नाजुक बनी हुई है जिसे देखते हुए पत्रकार सोहन सिंह ने इस बच्ची की अच्छी चिकित्सा हेतु ट्विटर पर गुहार लगाई थी। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी मामले में स्वतः संज्ञान लेकर ट्विटर यूजर सोहन सिंह से उक्त युवती के मेडिकल दस्तावेजों को मंगाया। रविवार दोपहर में कुणाल षाड़ंगी ने गंभीर रूप से बीमार उक्त युवती को मदद पहुँचाने की कवायद शुरू किया। उन्होंने अपनी ट्वीट हैंडल से युवती के तस्वीरों और चिकित्सकीय जानकारी को साझा करते हुए इस मामले में ट्विटर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उद्योगपति आनंद महिंद्रा, क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और फिल्म निर्माता मनीष मुंद्रा से आग्रह किया की इस लड़की की मदद की जाए। कुणाल षाड़ंगी ने ट्वीट में बताया था कि परिवार को आर्थिक सहायता की भी जरूरत है ताकि एयरलिफ्ट कर बेहतर ईलाज के लिए कोलकाता या दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया जा सके और जान बचाई जा सके। कुछ घन्टों के अंतराल पर ही देश के प्रख्यात उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने कुणाल षाडंगी के आग्रह को स्वीकार किया और अपनी ट्विटर हैंडल से लिखा कि “सहायता कहाँ करनी है बताई जाए, संपर्क सूत्र मुहैया कराई जाए”। उसके बाद उस युवती के परिजन का अकाउंट नंबर कुणाल षाड़ंगी के माध्यम से आनंद महिंद्रा तक प्रेषित की गई। कोरोना महामारी के बीच लोगों के बीच हर संभव मदद का प्रयास कर रहे कुणाल षाड़ंगी ने आशा जताया है की आनंद महिंद्रा जी के सहयोग, प्रयास और सभी की मेहनत और लोगों की दुआएं जरूर काम करेगी और यह युवती जल्दी ठीक होकर अपने घर वापस आएगी।

Advertisements

You may have missed