राजनगर: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी के वाहनों का नंबर बदल कर खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह को राजनगर पुलिस ने दबोचा, भेजा सलाखों के पीछे “देखें.video…

0
Advertisements
Advertisements

राजनगर: सरायकेला जिले के राजनगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने सरायकेला एसडीपीओ को मिले गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए वाहन चोर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

Advertisements
Advertisements

देखें video…

वही गिरफ्त में आए युवक मझिया टुडू के पास से एक सुमो विक्टा JH 05N- 0666 बरामद किया गया. जांच के क्रम में रजिस्ट्रेशन नंबर गलत पाया गया. एसडीपीओ ने बताया कि सख्ती से पूछताछ के क्रम में झिया टुडू ने अन्य वाहनों के संबंध में जानकारी दी. उसकी निशानदेही पर एक ऑटो रजिस्ट्रेशन नंबर JHO5CJ- 2375. एक दो पहिया मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर JH 05CJ-3275. दो मोटरसाइकिल का लॉक टूटा हुआ. एक डेल कंपनी का मॉनिटर. एक सीपीयू बगैर नंबर का दो मोपेड बाइक बरामद किया गया है.

 

प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि मझिया टूटू का आपराधिक इतिहास रहा है. और वह पूर्व में भी जेल जा चुका है. मूल रूप से इस गिरोह द्वारा वाहनों का नंबर प्लेट बदलकर खरीद-बिक्री का काम किया जाता है. पूछताछ के क्रम में उसने अपने अपराध को स्वीकृत कर लिया है. जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

बाईट-

हरविंदर सिंह (एसडीपीओ-सरायकेला)

See also  सिदगोड़ा में जैप 6 जवान की पत्नी अनामिका की मौत का मामला खुलेगा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद

Thanks for your Feedback!

You may have missed