राजनगर: लूटकांड के कई मामलों में संलिप्त अभियुक्त नकुल महतो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा सलाखों के पीछे…

0
Advertisements

राजनगर : पुलिस ने जिले में कई लूटकांड को अंजाम दे चुके फरार अपराधी नकुल महतो को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी नकुल महतो राजनगर थाना क्षेत्र के बड़ा कांकी गांव का रहनेवाला है. थाना प्रभारी चंदन कुमार ने आरोपी नकुल महतो के आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी दी.

Advertisements
Advertisements

 

उन्होंने बताया कि नकुल महतो अपने साथी मोहम्मद हुसैन के साथ जिले में कई बड़े लूट कांड को अंजाम दे चुका है. वर्तमान में मोहम्मद हुसैन जेल में बंद है. नकुल महतो, मोहम्मद हुसैन एवं अन्य साथियों के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में मामला दर्द है. नकुल महतो ने कई लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. 08 नवंबर 2022 को सरायकेला क्षेत्र के हल्द्वानी में 70 हजार रुपये की लूट, 10 मार्च 2023 को राजनगर क्षेत्र के पहाड़पुर से 68000 रुपये की लूट एवं 26 अप्रैल 2023 को राजनगर थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर कैनाल के समीप से 157695 रुपये की लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

 

 

वही थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि अभी जिस मामले में नकुल की गिरफ्तारी हुए है. वह 17 मई 2023 को राजनगर थाना क्षेत्र के गोपिनाथपुर स्थित सूखे कैनाल के समीप पिस्तौल सटाकर राजनगर थाना क्षेत्र के केण्दमुण्डी निवासी संजीवन भकत से हुई लूटकांड से जुड़ा है. दोनों आरोपियों के खिलाफ संजीवन भकत ने 17 मई 2023 को राजनगर थाना में कांड संख्या 17/2023 के तहत मामला दर्ज कराया था. भुक्तभोगी ने अपने लिखित शिकायत में बताया था कि गोपिनाथपुर सूखे कैनाल के पास दो अज्ञात अपराधकर्मियों ने उसे पिस्तौल सटा कर रुपयों से भरा उसका बैग छीनकर गोपिनाथपुर की ओर भाग गए. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित छापामारी करते हुए कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त मोहम्मद हुसैन को दो दिन बाद 19 मई को गिरफ्तार कर लिया था. उन्होंने पूछताछ दूसरे अभियुक्त नकुल महतो का नाम पुलिस को बताया था. जिसके बाद पुलिस नकुल को पकड़ने के लिए लगातर छापामारी अभियान चलाती रही. अंततः नकुल पुलिस के गिरफ्त में आया.

 

See also  बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को मारने के लिए 25 लाख रुपये की सुपारी ली थी...

थाना प्रभारी चंदन कुमार ने कहा कि लूट कांड के आरोपियों के सलाखों के पीछे जाने से क्षेत्र में काफी हद तक अपराध का ग्राफ कम हो जाएगा. ये आरोपी घात लगाकर फाइनांस कम्पनी के कर्मियों को हथियार के बल पर डरा कर लूटते थे. आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी चंदन कुमार एवं पुलिस अवर निरीक्षक राहुल दुबे व सशस्त्र बल की भूमिका रही.

Thanks for your Feedback!

You may have missed