राजनगर:तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद चित्रसेन सिंकू की हुंकार!अब नही चलेगी जनता पर शासन”जाने पूर्व सांसद ने क्या कहा…

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

राजनगर:सरायकेला जिला के राजनगर प्रखंड में तृणमूल कांग्रेस पार्टी के विस्तार को लेकर हुई बैठक.बता दे शनिवार को तृणमूल कांग्रेस की बैठक राजनगर प्रखण्ड अध्यक्ष गोविन्दा ताँती की अध्यक्षता में हुई जिसमें प्रखण्ड कमेटी का विस्तार किया गया.

Advertisements
Advertisements

 

वही मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व सांसद चित्रसेन सिंकू ने कहा आज पार्टी का विस्तार किया गया पार्टी को किस तरह आगे बढ़ाया जाए और हमारी क्या समस्याए है और हम किस तरह जनता के हित में आंदोलन खड़ा कर सकते है उन्होंने बताया अगले कुछ दिनों में हमारा संगठन आंदोलन के लिए खड़ा हो जाएगा चित्रशेन सिंकू ने कहा 22 वर्षो में सभी पार्टी दलों के शासन जनता ने देख ली उन्होंने अलग प्रान्त होने का अभी तक एहसास नही दिला पाया है जनता को सिर्फ अंधेरे में रखा गया है.

 

उन्होंने सभी दलों के पार्टियों को  लेकर कहा की.सभी ने सत्ता का भोग किया लेकिन किसी ने जनता के हित को लेकर आवाज नही उठाई है यही देख आज टी एम सी पार्टी जनता की आवज बनेगी और जनता को आज भी लगता है टी एम सी विकल्प के रूप में खड़ी होगी बता दे जरूर टी एम सी खड़ी होगी.ममता दीदी के पेटर्न पर झारखण्ड का विकाश होगा.

video

 

विस्तार किये गए सदस्यों का नाम व पद राजनगर प्रखंड उपाध्याक्ष गणेश पात्रो,सुख लाभ ताँती,दिवा हाँसवा,उपाध्यक्ष,रेंगो सामड,सुरेन्द्र पान सम्मानित कर मनोनीत किया गया.बैठक में उपस्थित पदाधिकारी छोटू जामुदा,बबलु तांती,सन्नी सिंकू युवा प्रदेश उपाध्यक्ष,गोविन्दा तांती प्रखण्ड अध्यक्ष(राजनगर),सुरेन्द्र पान,रेंगो समाज,महेन्द्र जामुदा,मंगल सिंह राय,उथोर शर्मा,रविन्द्र कुमार,संजीव महतो,राजमोहन महतो,सुकलाल तांती,देवा हांसदा,प्रकाश पूर्ति जिला सचिव,विशेष कुमार उर्फ बाबू तांती जिला अध्यक्ष संयुक्त रूप से उपस्थित थे.

बाईट-

 

See also  आवास योजना के तहत लाभुको को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से नगर निगम कल लगाएगा लोन मेला, इन डॉक्यूमेंट्स के साथ पहुंचे लाभुक...

चित्रसेन सिंकू (पूर्व सांसद)

Thanks for your Feedback!

You may have missed