रेलवे ने लिया निर्णय टाटानगर-हटिया पैसेंजर स्पेशल बनकर 10 सितंबर से दौड़ेगी पटरी पर
Advertisements
कोरोना काल से बंद 58661/58662 टाटानगर-हटिया-टाटानगर पैसेंजर को 08601/08602 टाटानगर-हटिया-टाटानगर स्पेशल के रूप में 10 सितंबर से शुरू करने का निर्णय रेलवे ने लिया है. अगले आदेश तक यह ट्रेन सुचारू रूप से चलती रहेगी. दक्षिण पूर्व रेलवे प्रशासन का नोटिफिकेशन टाटानगर स्टेशन प्रबंधक को मिल चुका है. ट्रेन के समय, ठहराव और संरचना में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस ट्रेन के बंद होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. खासकर गरीब वर्ग के लोगों और सब्जी विक्रेताओं को परेशानी हो रही थी. इस ट्रेन का परिचालन शुरू होने का लोगों को लंबे समय से इंतजार था. इस ट्रेन से रांची जाने का किराया काफी कम है. बस से जाने में गरीबों को अधिक किराया देना पड़ता है.
Advertisements